Trending Now

10/recent/ticker-posts

कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2.5 लाख के पार: सबसे प्रभावित ब्राजील-मैक्सिको में दूसरी लहर में दोगुनी मौतें; लेकिन भारत में गईं 3 गुना से ज्यादा जानें, मौत के आंकड़ों पर उठे सवाल https://ift.tt/33BiDBE भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2.5 लाख के पार चला गया है। कोरोना से भारत से ज्यादा मौतें सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में हुई हैं। भारत में जहां हर 100 कोरोना संक्रमण के मामलों पर मरने वालों की संख्या 1.1 है। वहीं अमेरिका में यह 1.8 और ब्राजील में 2.7 है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से मरने वालों का औसत सबसे खराब है, जहां हर 100 संक्रमण के मामलों में 3.4 लोगों की जान गई है। | In the first wave of Coronavirus 1 lakh deaths in 10 months second covid-19 wave in just 3 months serious questions were raised on the death toll । अब डर यह जताया जा रहा है कि 10 मई को भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 2.5 लाख मौतों को पार कर जाएगा।

भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2.5 लाख के पार चला गया है। कोरोना से भारत से ज्यादा मौतें सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में हुई हैं। भारत में जहां हर 100 कोरोना संक्रमण के मामलों पर मरने वालों की संख्या 1.1 है। वहीं अमेरिका में यह 1.8 और ब्राजील में 2.7 है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से मरने वालों का औसत सबसे खराब है, जहां हर 100 संक्रमण के मामलों में 3.4 लोगों की जान गई है। | In the first wave of Coronavirus 1 lakh deaths in 10 months second covid-19 wave in just 3 months serious questions were raised on the death toll । अब डर यह जताया जा रहा है कि 10 मई को भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 2.5 लाख मौतों को पार कर जाएगा।


from Hindi News; Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live, Hindi Samachar (हिंदी समाचार), Hindi News Paper Today - Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f5JXxe

Post a Comment

0 Comments