
मेष, वृष और मिथुन राशि वाले लोगों को नहीं मिल पाएगा सितारों का साथ, संभलकर रहना होगा दिनभर | Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (12th May 2021), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs, 12 मई, बुधवार को शोभन और सिद्धि योग बनने से 4 राशियों के लिए दिन शुभ रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि आज सिंह राशि वाले लोगों को कोई रुका हुआ काम पूरा होगा और महत्वपूर्ण डील भी हो सकती है। कन्या राशि वाले लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी आज परेशानियों से भी निपट लेंगे। तुला राशि वाले लोगों का अचानक ही कोई असंभव काम पूरा हो सकता है। साथ ही कुंभ राशि वाले लोगों की नौकरी और बिजनेस के लिए दिन अच्छा रहेगा।
from Hindi News; Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live, Hindi Samachar (हिंदी समाचार), Hindi News Paper Today - Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fdeZmO
0 Comments